Source: 
ABP
https://www.abplive.com/elections/karnataka-election-2023-poorest-mla-names-assets-net-worth-here-are-the-list-harshwardhana-b-2368587
Author: 
ABP Live
Date: 
28.03.2023
City: 

Karnataka Elections: कर्नाटक में अमीर राजनेताओं के बढ़ते प्रभाव के बावजूद, अभी भी ऐसे कई विधायक हैं जिनके पास अधिक संपत्ति नहीं है.

Karnataka Poorest MLA Lists: कर्नाटक विधानसभा चुनाव इसी साल मई-जून में हो सकते हैं. इस विधानसभा चुनाव के लिए सूबे में अभी से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हलांकि निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक चुनाव के कार्यकाल की धोषणा नही की गई है. लोकतांत्रिक सुधार के लिए एसोसिएशन (ADR) के रिपोर्ट के अनुसार, विधायकों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में पूरी संपत्ति का ब्योरा सौंपी गई थी. जिसमें, ऐसे कई हाई-प्रोफाइल विधायक हैं जिनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. तो वहीं ऐसे भी विधायक हैं जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नही है. आइये जानते हैं कि कर्नाटक के सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की सूची में कौन-कौन से राजनेता शामिल हैं.

"गरीब" विधायकों के पास बहुत कम अवसर

कर्नाटक में अमीर राजनेताओं के बढ़ते प्रभाव के बावजूद, अभी भी ऐसे विधायक हैं जिनके पास कोई महत्वपूर्ण संपत्ति नहीं है. जब चुनाव प्रचार की बात आती है तो इन विधायकों के पास बहुत कम अवसर होते हैं, क्योंकि उनके पास इन राजनेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते हैं. हालांकि फिर भी ये नेता चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

यहां कर्नाटक के 10 सबसे गरीब विधायक की सूची दी गई है

1- हर्षवर्धन बी, जो मैसूर जनपद के नंजनगुड निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति मात्र 22 लाख+ है.

2- एस ए रामदास, जो मैसूर जनपद के कृष्णराजा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 39 लाख के करीब है.

3- सौम्या आर, जो बीबीएमपी (दक्षिण) जनपद के जयनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 54 लाख+ है.

4- ए एस रवींद्र, जो मंड्या जनपद के श्रीरंगपट्टन निर्वाचन क्षेत्र से जेडी(एस) के विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 68 लाख है.

5- एन महेश, जो चामराजनगर जनपद के कोल्लेगल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 75 लाख+ है.

6- डॉ. अविनाश उमेश जाधव, जो गुलबर्गा जनपद के चिंचोली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 77 लाख+ है.

7- अश्विन कुमार.एम, जो मैसूर जनपद के टी. नरसीपुर निर्वाचन क्षेत्र से जेडी(एस) के विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 88 लाख+ है.

8- संजीव मतंदूर, जो दक्षिण कन्नड़ जनपद के पुत्तूर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 89 लाख के करीब है.

9- यशवंतरायगौड़ा पाटिल, जो बीजापुर जनपद के इंडी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 90 लाख है.

10- अरुणकुमार गुट्टूर, जो हावेरी जनपद के रानीबेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 93 लाख है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान विधायको की औसतन संपत्ति 29.85 करोड़ है. जबकि अगर हम सबसे अमीर 10 विधायकों के संपत्ति को मिलाते हैं तो ये करीब 5000 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी. अगर इस लिहाज से 10 सबसे गरीब विधायकों की कुल संपत्ति की बात करें तो ये मात्र 700 करोड़ के करीब है. 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method