Source: 
ABP
https://www.abplive.com/elections/karnataka-assembly-elections-check-karnataka-richest-mlas-names-assets-net-worth-here-dk-shivakumar-2368463
Author: 
ABP Live
Date: 
27.03.2023

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में से कुल 209 वर्तमान विधायक करोड़पति हैं, जो कुल विधायकों का 95 प्रतिशत है. वहीं वर्तमान विधायकों की औसतन संपत्ति 29.85 करोड़ है.

Karnataka Richest MLAs List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वहां राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. राजनीति हमेशा से विचारधारा का युद्ध रही है, लेकिन हाल के दिनों में बाहुबल और धन बल दुनिया भर के राजनीतिक परिदृश्य पर हावी हो गए हैं. कर्नाटक एक ऐसा राज्य है जहां प्रचार के दौरान अत्यधिक धन खर्च किया जाता है. साथ ही अमीर उम्मीदवारों का कर्नाटक की राजनीति पर दबदबा बढ़ रहा है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए हम समझते हैं कि कर्नाटक के सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में कौन-कौन से राजनेता शामिल हैं. ये आंकड़ें साल 2018 के हैं. कुल संपत्ति की जानकारी ADR की रिपोर्ट से ली गई है. 

मौजूदा 219 विधानसभा सीटों में 209 वर्तमान विधायक करोड़पति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर), एक गैर-सरकारी संगठन है जो चुनावी और राजनीतिक सुधारों की दिशा में काम करता है. इसने कर्नाटक चुनाव में सबसे अमीर विधायकों की पहचान करने वाली एक रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक कर्नाटक के मौजुदा 219 विधानसभा सीटों में से कुल 209 वर्तमान विधायक करोड़पति हैं. अगर हम प्रतिशत में बात करें तो  ये 95 प्रतिशत है. वहीं पार्टीयो की बात करें तो, बीजेपी के 118 विधायक में से 112 (95प्रतिशत)करोड़पति हैं, कांग्रेस के 67 में से 65 (97प्रतिशत), जेडी(एस) के 30 में से 28 (93प्रतिशत) और निर्दलीय चारों (100प्रतिशत) विदायक करोड़पति हैं. 

यहां कर्नाटक में संपत्ति के मामलें मे 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची दी गई है:
1- डी के शिवकुमार, जो रामनगरम जनपद के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति 

840 करोड़+ है.

2- सुरेश बी एस, जो बीबीएमपी (उत्तर) जनपद के हेब्बल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है उनकी कुल संपत्ति 

416 करोड़+ है.
3- एम. कृष्णप्पा, जो बीबीएमपी (दक्षिण) जनपद के विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है उनकी कुल संपत्ति 
   236 करोड़+ है.
4 -देशपांडे रघुनाथ विश्वनाथ, जो उत्तर कन्नड़ जनपद के हलियाल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति
   215 करोड़+ है.
5 उदय बी.गरुडाचर, जो बी.बी.एम.पी.(सेंट्रल) जनपद के चिकपेट निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के विधायक है उनकी कुल संपत्ति 196 करोड़+ है.
6 एन ए हरिस, जो बीबीएमपी (मध्य) जनपद के शांतिनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति
   190 करोड़+ है.
7 शमनूर शिवशंकरप्पा, जो दावणगेरे जनपद के दावणगेरे दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति
   183 करोड़+ है.
8 आनंद सिंह, जो बेल्लारी जनपद के विजयनगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं उनकी कुल 176 करोड़+ है.
9 अनीता कुमारस्वामी, जो रामनगरम जनपद के रामनगरम निर्वाचन क्षेत्र से जेडी (एस) के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति 167 करोड़+ है.
10 एच डी कुमार स्वामी, जो रामनगरम जनपद के ही चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र से जेडी (एस) के विधायक हैं उनकी कुल संपत्ति 167 करोड़+ है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में वर्तमान विधायको की औसतन संपत्ति 29.85 करोड़ है. जबकी औसतन संपत्ति-दलवार- के आंकड़े देखें तो मुख्य दलो में बाजेपी के 118 विधयको की औसतन संपत्ति 19.60 करोड़ है. वहीं कांग्रेस के विधायकों की औसतन संपत्ति 48.58 करोड़ है. जेडीएस के 30 विधयकों की औसतन संपत्ति 26.87करोड़ है. वहीं निर्दलीय विधायकों की 40.92 करोड़ है. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव साल 2018 के मई में हुई थी, जिसका कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त होन वाली है. 

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method