Lok Sabha Election 2024: बस कुछ दिन और फिर चुनावी माहौल शुरू हो जाएगा।इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 6 राजनीतिक दलों की आय से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की है। इन पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और सीपीआई शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक BJPकी कमाई सबसे ज्यादा है।
छह राजनीतिक दलों ने वर्ष 2022-23 में अपनी आय 3077 करोड़ रुपये घोषित की है। इसमें से अकेले BJPकी आय 2361 करोड़ रुपये है। एडीआर के मुताबिक, 2022-23 में 6 राष्ट्रीय पार्टियों की कुल आय में BJPकी हिस्सेदारी 76.7 फीसदी है। सबसे ज्यादा आवक के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने अपनी आय 452.37 करोड़ रुपये घोषित की है। यह रकम सभी छह पार्टियों की कुल आय का 14.70 फीसदी है।
BJPकी आय में बढ़ोतरी
एडीआर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2022-23 के बीच BJPकी आय करीब 400 करोड़ रुपये बढ़ी है। जहां साल 2021-22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ रुपये रही। 2022-23 में यह बढ़कर 2360 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। वहीं, इस साल पार्टी ने 1361.684 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
आप की आय 85.17करोड़ रुपये रही
इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय साल 2021-22 में 44.53 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 85.17 करोड़ रुपये हो गई है। इस साल आम आदमी पार्टी की आय करीब 92 फीसदी बढ़ी है। कांग्रेस ने कहा है कि उसकी आय 452.375 करोड़ रुपये थी, लेकिन कुल खर्च 467.135 करोड़ रुपये था।
नेशनल पीपुल्स पार्टी की आय भी बढ़ी
इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की आय भी बढ़ी है। 2021-22 की तुलना में इस साल पार्टी की आय में सबसे ज्यादा 1,502.12 फीसदी यानी 7.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही 2022-23 में पार्टी की कुल आय 47.20 लाख रुपये से बढ़कर 7.56 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान बीएसपी की आय 12.68 फीसदी और बीएसपी की 33.14 फीसदी घट गई है।