Skip to main content
Source
India.com
https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/mizoram-assembly-election-2023-assets-of-31-out-of-38-mlas-increased-by-209-percent-know-complete-details-6469167/
Author
Rakesh Kumar
Date
City
New Delhi

सत्तारूढ़ एमएनएफ के 26 विधायकों की औसत संपत्ति 8.1 फीसदी बढ़कर 5.09 करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये हो गई है.

मिजोरम (Mizoram) में दोबारा चुनाव लड़ रहे 38 विधायकों में से 31 विधायकों की संपत्ति तीन फीसदी से बढ़कर 209 फीसदी हो गई है.एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और मिजोरम इलेक्शन वॉच (MEW) के अनुसार फिर से चुनाव लड़ रहे 38 विधायकों में से 31 विधायकों की संपत्ति 3 प्रतिशत से 209 प्रतिशत तक बढ़ गई है जबकि 7 विधायकों की संपत्ति 12 प्रतिशत से 48 प्रतिशत तक घट गई है.

जानें किसकी संपत्ति में कितनी हुई बढ़ोत्तरी ?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा फिर से चुनाव लड़ रहे इन 38 विधायकों की औसत संपत्ति 4.90 करोड़ रुपये थी जो 2023 में  बढ़कर 5.34 करोड़ रुपये हो गई है. दक्षिण तुईपुई (ST) निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएफ (MNF) के डॉ. आर. लालथंगलियाना ने 6.41 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ अपनी संपत्ति में अधिकतम वृद्धि की घोषणा की है. 2018 में उनकी संपत्ति 7.49 करोड़ रुपये थी जो 2023 में बढ़कर 13.90 करोड़ रुपये हो गई है.

वहीं आइजोल साउथ-II (ST) निर्वाचन क्षेत्र से ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के लालछुआनथंगा की संपत्ति 3.89 करोड़ रुपये बढ़ गई है. 2018 में उनकी संपत्ति 12.94 करोड़ रुपये थी जो 2023 में बढ़कर 16.84 करोड़ रुपये हो गई है. लॉन्ग्टलाई ईस्ट (ST) निर्वाचन क्षेत्र से एमएनएफ के एच. बियाकज़ौआ की संपत्ति 2.73 करोड़ रुपये बढ़ गई है, जो 2018 में 1.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 4.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

सत्तारूढ़ एमएनएफ के विधायकों की बात करें तो पार्टी के 26 विधायकों की औसत संपत्ति 8.1 फीसदी बढ़कर 5.09 करोड़ रुपये से 5.5 करोड़ रुपये हो गई है.जेडपीएम (ZPM) के दोबारा चुनाव लड़ रहे 6 विधायकों की संपत्ति में औसत वृद्धि 30.6 फीसदी बढ़कर 3.88 करोड़ रुपये से 5.08 करोड़ रुपये हो गई है.

वहीं दोबारा चुनाव लड़ रहे चार कांग्रेस (Congress) विधायकों की संपत्ति में गिरावट आयी है. संपत्ति में औसत कमी 6.08 करोड़ रुपये से 5.08 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


abc