Skip to main content
Source
Oneindia
https://hindi.oneindia.com/news/india/mizoram-elections-2023-adr-report-says-90-percent-mlas-are-millionaires-5-percent-have-criminal-case-834455.html
Author
Divyansh Rastogi
Date

Mizoram Elections 2023 ADR report says 90 percent MLAs are millionaires 5 percent have criminal cases

Mizoram Elections: आगामी मिजोरम विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और मिजोरम इलेक्शन वॉच द्वारा सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें कहा गया है कि मिजोरम के मौजूदा विधायकों में से कम से कम 35 विधायक (विधान सभा के सदस्य) करोड़पति हैं।

सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के 27 में से 23 (85%) विधायकों ने 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है। जोरम पीपुल्स मूवमेंट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी विधायक करोड़पति हैं। सबसे अधिक नेटवर्थ वाले विधायक एमएनएफ के रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 44.75 करोड़ रुपए है।

एमएनएफ के रामथनमाविया की कुल संपत्ति लगभग 17 करोड़ रुपए है और जोरम पीपुल्स मूवमेंट के लालछुआनथांगा ने 13 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है। सबसे कम नेटवर्थ वाले विधायक टीजे लालनंटलुआंगा हैं, जिनकी नेटवर्थ 43.6 लाख रुपए है ।मिजोरम के एक मौजूदा विधायक की संपत्ति की औसत कीमत 4.8 करोड़ रुपए है।

यह आंकड़ा कांग्रेस विधायकों के लिए सबसे अधिक है, जिनके पास औसतन 5.13 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि बीजेपी के लिए यह सबसे कम है, जिनके एक विधायक की औसत संपत्ति 3.31 करोड़ रुपए है। सत्तारूढ़ एमएनएफ, जो बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) का हिस्सा है, को जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), कांग्रेस और बीजेपी द्वारा चुनौती दी जाएगी। दूसरी ओर, एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि एमएनएफ के दो मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।


abc