Source: 
India Ahead News
Author: 
Date: 
28.01.2022
City: 

मोदी राज में बीजेपी मालामाल होती जा रही है. संपत्ति के मामले में दूर—दूर तक बीजेपी को टक्कर देता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस की हालत का अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस लिस्ट में खिसककर तीसरे नंबर पर जा पहुंची है और बसपा ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. 2019—20 के वित्तीय वर्ष में बीजेपी ने 4,847.78 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की. 698.33 करोड़ रुपये के साथ बसपा दूसरे और 588.16 करोड़ रुपये के साथ कांग्रेस तीसरे स्थान पर है. ये आंकड़े एशोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जारी किए हैं.

  • बीजेपी की हिस्सेदारी 69.37 प्रतिशत
  • क्षेत्रीय दलों में सपा सर्वाधिक अमीर
  • तीसरे नंबर पर ही तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक
बीजेपी की हिस्सेदारी 69.37 प्रतिशत

एडीआर ने 2019—20 में राष्ट्रीय दलों की संपत्ति और उनकी देनदारियों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार, 2019—20 में 7 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संपत्ति 6988.57 करोड़ और 44 क्षेत्रीय दलों की कुल संपत्ति 2129.38 करोड़ रुपये रही. राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्तियों में बीजेपी की हिस्सेदारी 69.37 प्रतिशत, बसपा की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत और कांग्रेस की 8.42 प्रतिशत रही.

क्षेत्रीय दलों में सपा सर्वाधिक अमीर

क्षेत्रीय दलों में सबसे अधिक संपत्ति समाजवादी पार्टी के पास रही. उसकी कुल संपत्ति 563.47 करोड़ रुपये (26.46 फीसदी) रही तो दूसरे नंबर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति रही जिसकी संपत्ति 301.47 करोड़ रुपये बताई गई.

तीसरे नंबर पर ही तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक

अन्नाद्रमुक संपत्ति के मामले में क्षेत्रीय दलों की कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रही और उसकी कुल संपत्ति 267.61 करोड़ रुपये रही. क्षेत्रीय दलों की कैटेगरी में शीर्ष दस दलों की हिस्सेदारी 95 प्रतिशत से ज्यादा रही.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method