Skip to main content
Source
अमर उजाला
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/bhopal/criminal-cases-against-40-percent-of-230-mlas-of-mp-2023-10-19
Date
City
Bhopal

मध्य प्रदेश के वर्तमान विधायकों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा और अन्य विवरणों के आधार पर ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी 230 वर्तमान विधायकों के वित्तीय आपराधिक और अन्य विवरणों का विशलेषण किया गया है

Criminal cases against 40 percent of 230 MLAs of MP

17 नवंबर 2023 को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ बीजेपी चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपना दमखम दिखा रही है। इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश के सभी 230 वर्तमान विधायकों के वित्तीय आपराधिक और अन्य विवरणों का विशलेषण किया गया है।

230 विधायकों में से 93 के खिलाफ आपराधिक मामले>
ADR के मुताबिक मध्यप्रदेश के 230 विधायकों में से 93 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 52 कांग्रेस के और 39 भाजपा के हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 230 मौजूदा विधायकों में से 93 यानी 40 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 47 यानी 20 प्रतिशत मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है। वहीं आपको बता दें कि एक मौजूदा विधायक ने IPC की धारा 302 के तहत हत्या से संबंधित मामले की घोषणा की है।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 6 मौजूदा विधायकों ने IPC की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित विधायकों के खिलाफ मामलों पर दो मौजूदा विधायकों ने IPC की धारा-354 के तहत मामले घोषित किए हैं।

वर्तमान विधायकों द्वारा घोषित अपराधिक मामले दलवार
इस रिपोर्ट पर नजर डाले तो BJP के 129 विधायकों में से 39, कांग्रेस के 97 विधायकों में से 52, BSP के एकलौते विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों में से एक ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चलने की बात को माना है।

Criminal cases against 40 percent of 230 MLAs of MP

विधायकों के संपत्ति के आंकड़े
ADR की रिपोर्ट में अगर विधायकों के संपत्ति पर नजर डाले तो मौजूदा समय में प्रदेश के 81 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनकी एक करोड़ से ज्यादा संपत्ति है। बता दें कि प्रदेश में हाल-फिलहाल में कुल 230 विधायकों में से 186 विधायक करोड़पति हैं। जिसमें हर विधायक की कुल संपत्ति 10.76 करोड़ रुपये है। और इन्हीं को अगर हम दलवार समझे तो मौजूदा समय में भाजपा के कुल 129 विधायकों की 9.86 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही अगर हम कांग्रेस की बात करें तो 97 विधायकों की कुल संपत्ति 11.98 करोड़ रुपये और 01 बसपा विधायक की संपत्ति 96.95 लाख है।

संजय पाठक सबसे अमीर विधायक
अगर हम सबसे ज्यादा संपत्ति वाले विधायकों की बात करें तो 3 ऐसे विधायक हैं जिनकी संपत्ति सबसे ज्यादा है। इनमें पहला नाम संजय पाठक का है जो कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी के विधायक है। इनकी कुल संपत्ति 226 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर चेतना कश्यप है जो रतलाम से बीजेपी की विधायक हैं। इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 204 करोड़ रुपये हैं। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर संजय शुक्ला है जो इंदौर-1 से कांग्रेस के विधायक हैं। इनके पास कुल 139 करोड़ रुपये हैं।

भाजपा विधायक राम डांगोरे के पास सबसे कम संपत्ति
इस रिपोर्ट के आधार पर खंडवा जिले के पंधाना से बीजेपी के विधायक राम डांगोरे की सबसे कम संपत्ति है। इनके पास कुल संपत्ति 50 हजार रुपये है। इसके साथ ही इसी लिस्ट में इंदौर के अंबेडकरनगर से बीजेपी की विधायक ऊषा ठाकुर के पास भी कम संपत्ति है। इनके पास कुल संपत्ति 7 लाख रुपये है।

कितने पढ़े-लिखे विधायक?
मौजूदा विधायकों में 62 यानी की 33 प्रतिशत पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़े-लिखे हैं। जबकि 158 (64 प्रतिशत) विधायकों ने स्नातक या उससे अधिक की पढ़ाई की है। जबकि चार ऐसे विधायक है जिन्होंने डिप्लोमा किया हुआ है। इसके साथ ही पांच विधायकों ने खुद को साक्षर बताया है। वहीं एक विधायक ने अपने आप को निरक्षर बताया है।


abc