Source: 
समाचार नामा
https://samacharnama.com/city/patna/the-average-assets-of-the-chief-councilors-of-patna/cid10271569.htm
Author: 
City Desk
Date: 
14.03.2023

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार के नगर निकायों के आम चुनाव में नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगमों के विजेता मुख्य पार्षद/मेयर की औसत संपत्ति 3.10 करोड़ रुपये है. इनमें 45 (97) जीते हुए उम्मीदवार करोड़पति हैं. जानकारी के अनुसार 214 विजेता मुख्य पार्षद/ मेयर में 15 (32) विजेता मुख्य पार्षदों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. वहीं 14 (30) विजेता के पास 2 करोड़ से 5 करोड़ की संपत्ति, 40 (80) के पास 50 लाख से दो करोड़, 21 (45) के पास 10 लाख से 50 लाख और 10 (21) के पास 10 लाख से कम की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 223 विजेता मुख्य पार्षद/ मेयर में 214 की संपत्ति का विश्लेषण कर रिपोर्ट  जारी की. 9 विजेता उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है.
कटिहार की मेयर के पास 93 करोड़ से अधिक की संपत्ति रिपोर्ट के अनुसार कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल के पास सर्वाधिक 93 करोड़ 66 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, मुजफ्फरपुर पश्चिमी नगर पंचायत, सरैया की मुख्य पार्षद कुमारी अर्चना दूसरे स्थान पर है और उनके पास 41.12 करोड़ की संपत्ति तथा बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा देवी तीसरे स्थान पर है और उनके पास 40.20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. दूसरी ओर, गया सदर स्थित नगर पंचायत वजीरगंज के मुख्य पार्षद बलदेव दास के पास 51 हजार, शेखपुरा के नगर पंचायत, शेखोपुर सराय के मुख्य पार्षद रोहित मांझी के पास 1.30 लाख तथा राजगीर नगर पंचायत, नालंदा के मुख्य पार्षद अलोधानी देवी के पास 1.38 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है
19 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज

जिला विजेता मेयर/ मुख्य पार्षद कुल संपत्ति प्रति व्यक्ति आय
पटना सीता साहू, नगर निगम, पटना 8.16 करोड़ 1,15,239 रु

बेगूसराय पिंकी देवी, नगर निगम, बेगूसराय 3.16 करोड़ 45,497
मुंगेर कुमकुम देवी, नगर निगम, मुंगेर 76.15 लाख 42,793
अररिया वीना देवी, नगर परिषद, फारबिसगंज,अररिया 6.11 करोड़ 19,527
सीतामढ़ी ब्रजेश कुमार जालान, नगर परिषद, पुपरी 1.05 करोड़ 20,631
● 45 फीसदी यानी 97 जीते हुए उम्मीदवार करोड़पति
रिपोर्ट के अनुसार 214 में 19 (40) विजेताओं के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. 13 (27) विजेताओं के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले, दो विजेताओं ने अपने खिलाफ हत्या से जुड़े मामले, 6 के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले और 2 विजेताओं ने स्त्रत्त्ी के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method