Skip to main content
Source
Nav Bharat Times
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/rajasthan-elections-criminal-case-registered-against-326-candidates-el23/articleshow/105329205.cms
Author
रामस्वरूप लामरोड़
Date
City
Jaipur

Rajasthan Assembly election 2023 latest updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। इनमें बीजेपी के 31 और कांग्रेस के 24 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीपीआई (मार्क्सवादी) के प्रत्याशियों के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं।

लोकतंत्र में हमेशा स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को चुने जाने के दावे किए जाते रहे हैं ताकि राज्य में पारदर्शिता और सुशासन देने वाली सरकार बन सके लेकिन चुनावों के दौरान कई प्रत्याशी ऐसे होते हैं जिनके खिलाफ गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज होते हैं। राजनैतिक पार्टियां भी ऐसे नेताओं को टिकट देने से बाज नहीं आती जिनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हों। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशियों का विश्लेषण किया है। प्रत्याशियों द्वारा पेश किए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण करके डाटा सार्वजनिक किया है।

1857 में से 326 के खिलाफ आपराधिक प्रकरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1857 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 326 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 236 प्रत्याशी तो ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर प्रवृत्ति के आपराधिक मामले दर्ज हैं। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस और बीजेपी ने भी गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। एडीआर और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार बीजेपी के 31 प्रतिशत और कांग्रेस के 24 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीजेपी के 21 प्रतिशत प्रत्याशियों और कांग्रेस के 17 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा मुकदमे सीपीएम प्रत्याशियों के खिलाफ

एडीआर और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा प्रकरण मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज हैं। सीपीआई (एम) ने इस बार 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। इनमें से 13 प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। यानी सीपीआई (एम) के 72 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है। आरएलपी के 36 प्रतिशत उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। बीजेपी के 31, कांग्रेस के 24, आम आदमी पार्टी के 12 और बहुजन समाज पार्टी के 6 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बीजेपी के 61 और कांग्रेस के 47 प्रत्याशी दागी

विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी के कुल 200 में से 61 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कांग्रेस के 199 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 47 के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के कुल 185 उम्मीदवारों में से 12, आम आदमी पार्टी कुल 86 में से 18, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के कुल 17 प्रत्याशियों में से 2, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कुल 78 प्रत्याशियों में से 28 और सीपीआई (एम) के कुल 18 प्रत्याशियों में से 13 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चुनाव के दौरान 734 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इनमें से 97 उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।


abc