Skip to main content
Source
Lallu Ram
https://lalluram.com/rajasthan-news-651-crorepati-candidates-contesting-elections-88-of-them-are-from-bjp-and-84-from-congress/
Author
rajasthannews
City
Jaipur

राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 1875 प्रत्याशियों में से इस बार 651 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें बीजेपी के 88 और कांग्रेस के 84 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं 326 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर आपराधिक मामले बताए हैं.

इनमें 236 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. सबसे ज्यादा सीपीआईएम पार्टी के 67 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. नेताओं की सम्पत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड जैसी जानकारियां रखने वाली संस्थान एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफारम्स) ने 2023 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का ब्यौरा जारी किया है.

326 पर आपराधिक मामले

कुल 1875 उम्मीदवार, इनमें 326 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए, इनमें 236 पर गंभीर आपराधिक मामले. 2018 में 9 प्रतिशत उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे. इस बार 13 प्रतिशत है.


abc