Source: 
Aaj Tak
https://www.aajtak.in/business/news/story/kamal-nath-son-nakul-nath-is-richest-candidate-in-lok-sabha-elections-phase-1-adr-share-top-five-wealthiest-candidates-tutc-1914682-2024-04-09
Author: 
aajtak.in
Date: 
09.04.2024
City: 
New Delhi

Lok Sabha Election 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में पूरे होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, चुनाव लड़ने जा रहे लगभग 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति (Crorepati) हैं,

देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) होने वाले हैं और इनका समय नजदीक आता जा रहा है. इस बार चुनावी मैदान में एक से बढ़कर एक दिग्गज ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं और इनका ना केवल राजनीतिक गलियारों में रुतबा है, बल्कि रईसी के मामले में भी ये कहीं आगे हैं. बात करें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सबसे अमीर कैंडिडेट्स (Richest Candidates) की, तो इस मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (Kamal Nath Son Nakul Nath) पहले पायदान पर हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेकिट रिफॉर्म्स (ADR) ने चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर टॉप-5 अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की है. 

नकुल नाथ की नेटवर्थ 716 करोड़ रुपये
चुनाव अधिकार संस्था, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे नकुल नाथ (Nakul Nath) ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने चुनावी हलफनामे में 716 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इस आंकड़े के साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) के बेटे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों में सबसे अमीर कैंडिडेट हैं.

गौरतलब है कि Chhindwada सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती है और साल 1952 से ही इस सीट पर Congress का कब्जा है. हालांकि, 1997 में कुछ समय के लिए इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा (BJP) ने किया था. इसके बाद करीब 2 दशकों 1998 से 2019 तक कमलनाथ ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. साल 2019 के बाद नकुल नाथ ने अपने पिता की जगह ली और मोदी लहर के बावजूद भी अपनी सबसे पुरानी सीट बरकरार रखी. चुनावी हलफनामे पर गौर करें, तो लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार नकुल नाथ के पास 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

पांच साल में 56 करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति
साल 2019 में दिए गए हलफनामे पर गौर करें तो उस समय Nakul Nath Net Worth 660 करोड़ रुपये बताई गई थी. यानी इन पांच सालों में उनकी दौलत में 56 करोड़ रुपये का उछाल आया है. बोस्‍टन से MBA की डिग्री हासिल करने वाले नकुल नाथ ने शेयर, डिबेंचर्स और बॉन्ड्स में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें RBI की योजना सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB Scheme) के तहत 10 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट भी शामिल है. नकुलनाथ और उनकी पत्‍नी के नाम पर 11 बैंक अकाउंट में 8.60 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति जमा है. इसके साथ ही इनके पास 1.36 करोड़ रुपये का गोल्‍ड और सिल्‍वर है. नकुल के नाम पर कंपनी और कई असेट को मिलाकर 598 करोड़ रुपये की अन्‍य संपत्तियां दर्ज हैं. 

टॉप-5 अमीर कैंडिडेट्स में ये नाम शामिल
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, Lok Sabha Election के पहले चरण के टॉप-5 अमीर कैंडिडेट्स की लिस्ट में जहां नकुल नाथ पहले नंबर पर हैं, तो वहीं इस मामले में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार AIADMK की ओर से इरोड (तमिलनाडु) से कैंडिडेट अशोक कुमार हैं. Ashok Kumar Net Worth 662 करोड़ रुपये बताई गई है. लिस्ट में तीसरे सबसे दौलतमंद लोकसभा उम्मीदवार तमिलनाडु के शिवगंगा से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार देवनाथन यादव टी (Devnathan Yadav T) के पास 304 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) से BJP के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास 206 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन्हें पहले चरण का चौथा सबसे अमीर कैंडिडेट बताया गया है, तो वहीं इस मामले में 5वें पायदान पर बसपा के देवबंद से कैंडिडेट माजिद अली हैं.  Majid Ali ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 159 करोड़ रुपये घोषित की है.

पहले चरण के 28% उम्मीदवार करोड़पति
Lok Sabha Election 19 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में पूरे होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. एडीआर के मुताबिक, पहले चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे लगभग 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति (Crorepati) हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एडीआर ने पाया कि प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है.

चुनावी हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि प्रमुख दलों में, RJD के सभी चार उम्मीदवारों, AIADMK के 36 में से 35 उम्मीदवारों, द्रमुक के 22 में से 21 उम्मीदवारों, BJP के 77 में से 69 उम्मीदवारों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा कांग्रेस के 56 में से 49 उम्मीदवार और TMC के 5 में से चार उम्मीदवार करोड़ पति हैं. BSP की ओर से 86 उम्मीदवारों को उतारा गया है और इनमें से 18 के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method