इस बार 43 मौजूदा विधायक फिर से चुनाव मैदान में हैं। इन 43 विधायकों में से 95 फीसदी यानी 41 विधायकों की संपत्ति में चार फीसदी से लेकर 4,890 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दल प्रचार में जुटे हुए हैं। 60 विधानसभा सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा के लिए इस बार कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा गठबंधन और कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन के बीच है। इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक्स रिफॉर्म्स (ADR) ने दोबारा चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति पर एक रिपोर्ट जारी की है।
एडीआर के मुताबिक इस बार 43 मौजूदा विधायक फिर से चुनाव मैदान में हैं। इन 43 विधायकों में से 95 फीसदी यानी 41 विधायकों की संपत्ति में चार फीसदी से लेकर 4,890 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत दो विधायक ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति घट गई है।
पांच साल में बढ़ी औसत संपत्ति
बीते पांच साल में इन 43 दोबारा चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति में 64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 2018 से 2023 के बीच यह बढ़ोतरी 94.58 लाख रुपये रही। 2018 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा मैदान में उतारे गए इन विधायकों की औसत संपत्ति 1.48 करोड़ रुपये थी। वहीं, 2023 के चुनावों में औसत संपत्ति बढ़कर 2.42 करोड़ रुपये हो गई।