Skip to main content
Source
ABP News
http://abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/58175--6-13688-
Date
City
New Delhi

नई दिल्ली: राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा 2008 के चुनाव में करीब 136.88 करोड़ रूपये खर्च किये गये. ये पैसे मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में खर्च हुए.

बीजेपी ने इन 6 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बताया कि उसने यात्राओं, पब्लिसिटी या अन्य किसी पर कुछ भी खर्च नहीं किये थे. इंडियन नेशनल कांग्रेस ने सबसे अधिक 102.56 करोड़ रुपये किये. एनसीपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अभी तक अपने खर्चे नहीं बताए हैं.

जम्मूकश्मीर नेशनल क्रांफ्रेंस ही एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल है जिसने अपने चुनावी खर्च को इलेक्शन कमीशन को बताया है. इन 6 विधानसभा के चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा 136.88 करोड़ रूपये खर्च किए गये.
 
आपको बता दें कि राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिनों के अंदर ही अपने खर्चे चुनाव आयोग को बताने होते हैं. चुनावी खर्च में मिला हुआ धन, चाहे कैश हो या चेक या डिमांड ड्राफ्ट सब कुछ बताने होते हैं.