Source: 
Rajasthan Patrika
Date: 
25.06.2014
City: 
New Delhi

नई दिल्ली। देश के छह राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को वर्ष 2012-13 के दौरान कुल 991.20 करोड़ रूपये की आय हुई। इन दलों को 11.14 करोड़ रूपये का चंदा देने वाले लोगों ने न तो अपना नाम बताया और न ही अपना पता लिखाया। 

एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि 2012-13 के दौरान उसे किसी से भी 20,000 रूपये से अधिक का चंदा नहीं मिला। इस दौरान कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 425.69 करोड रूपये का चंदा मिला। 

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी को 324.16 करोड़ रूपये, बसपा को 87.63 करोड़, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 26.56 करोड़, माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को 126.09 करोड़ तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 01.07 करोड़ रूपये का चंदा मिला। 

कुल 3777 दानदाताओं ने राजनीतिक दलों को 20,000 रूपये से अधिक का कुल 99.14 करोड़ रूपये का चंदा दिया। कांग्रेस पार्टी को टोरेंट पावर लिमिटेड ने सबसे अधिक 3.50 करोड़ रूपये और टोरेंट फार्मास्विीटिकल्स ने 1.50 करोड़ रूपये तथा हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 50 लाख रूपये का दान दिया। 

भारतीय जनता पार्टी को आदित्य बिरला समूह की जनरलइलेक्ट्रोरल ट्रस्ट ने सबसे अधिक 7.50 करोड़ रूपये, लोढा डवेलपर्स ने 6.99 करोड़ और टोरेंट पावर ने 6.57 करोड़ रूपये का चंदा दिया। 

कुल 3775 दानदाताओं में से 2371 ने अपने पैन नम्बर की जानकारी नहीं दी। इन लोगों ने राष्ट्रीय पार्टियों को 37.64 करोड़ रूपये का चंदा दिया था। भाजपा को 1670 लोगों ने 25.99 करोड़ रूपये का चंदा दिया, जिन्होंने अपने पैन नम्बर का खुलासा नहीं किया। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/congress-party-gets-425-crore-d...

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method