Source
Dainik Bhaskar
http://www.bhaskar.com/article/GUJ-only-322-candidates-are-educated-in-gujarat-assembly-election-4102284-PHO.html
Date
City
Ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 849 प्रत्याशी मैदान में हैं। इलेक्शन वॉच संगठन ने इनमें से 482 प्रत्याशियों का शैक्षणिक रिकॉर्ड खंगाला तो 332 प्रत्याशी सिर्फ १२वीं तक शिक्षित मिले। यह आकंड़ा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र के आधार पर सामने आया है।
आठवीं तक पढ़े-लिखे प्रत्याशी
दलों में कक्षा 8 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले 21 में से भाजपा के 6, कांग्रेस के 5 और जीपीपी के 10 प्रत्याशी हैं।
भाजपा
पबुभा माणेक, द्वारका - कक्षा 3
कनुभाई भलाला, विसावदर - कक्षा 4
जयंती लाल कावडिय़ा, धांग्रधा - कक्षा 4
लालजी भाई कोली पटेल,धंधुका - कक्षा 4
नानुभाई वानानी, गोंडल - कक्षा 5
जितेंद्र सोमानी, वांकानेर - कक्षा 7