Source: 
Author: 
Date: 
31.01.2015
City: 
New Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव दंगल में उतरे 673 उम्मीदवारों में से 230 उम्मीदवार करोड़पति हैं। शुक्रवार को एडीआर की जारी हुई सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा कांग्रेस ने करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। साल 2013 के चुनाव में 265 और साल 2008 के चुनाव में 180 उम्मीदवार करोड़पति थे। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफोर्म ने उम्मी दवारों द्वारा जमा कराए गए एफिडेविटों का अध्ययन किया है, जिसमें सामने आया है कि 62 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा है। 

सबसे ज्यादा अमीर राजौरी गार्डन से शिरोमणी अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनजिंदर सिंह हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 239 करोड़ रूपए अपनी संपत्ति बताई है। उनके बाद दूसरे नंबर पर आरके पुरम से आप के प्रेमिला टोकस(87 करोड़ रूपए) और तीसरे स्थान पर बिजवासन से भाजपा के सत प्रकाश राणा(78 करोड़ रूपए) हैं।

कांग्रेस ने 59, भाजपा ने 44 और आम आदमी पार्टी ने 28 करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के टिकट से बुरारी से चुनाव लड़ रहे सुशील कुमार मिश्रा ने अपनी संपत्ति शुन्य बताई है। 80 उम्मीदवारों ने एक लाख से कम बताई है। जबकि एक ने 100 रूपए, एक ने 1300 से रूपए और एक ने 1500 रूपए अपनी संपç त्त बताई है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method