Source: 
दैनिक भास्कर
http://epaper.bhaskar.com/detail/?id=505701&boxid=3292843531&ch=0&map=map&currentTab=tabs-1&pagedate=03/29/2014&editioncode=14&pageno=12&view=image
Date: 
29.03.2014

भास्कर विशेष एडीआर-दक्ष सर्वे। इस सर्वे में लोकसभा की 525 सीटों पर ढाई लाख वोटरों की राय ली गई है। एडीआर का दावा है कि यह देश का सबसे बड़ा सर्वे है। हर सीट पर 500 लोगों से सवाल पूछे गए। जानिए, राज्यवार जनता कितनी संतुष्ट है सांसदों के प्रदर्शन से-

गुजरात के वोटरों ने औसत प्रदर्शन यानी 10 में से 6 नंबर हर सांसद को दिए, मप्र में सिर्फ 2 सांसदों को 5 नंबर मिले थे

गुजरात में वोटिंग का पेटर्न अलग है। यहां प्रत्याशी से ज्यादा महत्व पार्टी को है। जाति और धर्म के आधार पर वोट देने वाले भी ज्यादा है। इसके बाद प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को देखकर वोट देने वाले हैं। गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर किए सर्वे में करीब करीब सभी सांसदों का प्रदर्शन औसत के आसपास रहा। सबसे ज्यादा नंबर बारडोली के कांग्रेस सांसद तुषार चौधरी को मिले। उन्हें 10 में से 6.92 नंबर मिले। तुषार पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह के बेटे हैं। वहीं सबसे कम नंबर आणंद से कांग्रेस सांसद भरत सोलंकी को मिले। वह पूर्व सीएम माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं। किसी भी सांसद का कामकाज अंकों के हिसाब से देखें तो 10 में से 6.09 से नीचे नहीं गया है। यानी खराब प्रदर्शन किसी का नहीं रहा।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method