Source: 
Khas Khabar
http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-delhi-news-136-crore-parties-in-the-2008-election-22520929.html
Date: 
29.10.2013
City: 
New Delhi

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और दिल्ली के 2008 के विधानसभा चुनावों में 136.88 करो़ड रूपये खर्च किए थे। एसोसिएशन फार डेमोके्रटिक रिफाम्र्स (एडीआर) ने सोमवार को यह कहा।

 पार्टियों द्वारा निर्वाचन आयोग को जमा व्यय के ब्यौरे का विश्£ेषण करने वाली स्वयंसेवी संस्था के अनुसार भाजपा ने चुनाव के दौरान यात्रा या प्रचार पर कोई खर्च नहीं किया। जबकि कांग्रेस ने 102.56 करो़ड रूपये का व्यय किया। कांग्रेस एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी थी जिसने व्यय के ब्यौरे दिए। व्यय का ब्योरा देने वाली नेशनल काफ्रेंस एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी थी। 

राजनीति दलों को चुनाव के खत्म होने के 75 दिनों के भीतर अपने व्यय की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को देनी होती है। एडीआर के बयान के अनुसार राजनीतिक पार्टियों ने 2008 के चुनाव में कुल 182.12 करो़ड रूपये का कोष एकत्र किया था।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method