तीसरे चरण में छह जिलों की 50 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 27 प्रतिशत उम्मीदवारों (215) पर आपराधिक मामले हैं। वहीं, 20 प्रतिशत उम्मीदवारों (162) ने गंभीर अपराध के मामलों को स्वीकार किया है। गंभीर अपराध में हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक दंगे, अपहरण, महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले शामिल हैं।
बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी 808 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है। तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.40 करोड़ रुपए है। सबसे धनी प्रत्याशी बिक्रम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रमेश शर्मा हैं। उनकी कुल संपत्ति 9 अरब, 28 करोड़, 53 लाख है।
अजय कुमार पर 8 मामले : एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 31 उम्मीदवारों ने हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें निर्दलीय अजय कुमार (कुम्हरार) पर हत्या के 8 और समरस समाज पार्टी के राजीव रंजन सिंह (बगहा) पर सात मामले हैं। बसपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार (डुमरांव) व निर्दलीय उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह (मोकामा) ने पांच-पांच मामले घोषित किए हैं। हत्या के मामले घोषित करने वालों में भाजपा के पांच, भाकपा माले के तीन, जदयू के दो, राजद के दो, भाकपा के दो, सपा के एक, गरीब जनता दल (सेक्यूलर), जन अधिकार पार्टी, माकपा, शिवसेना, समरस समाज पार्टी, बसपा व सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक-एक व निर्दलीय नौ प्रत्याशी शामिल हैं।
हत्या के प्रयास मामले में भाकपा माले आगे : हत्या के प्रयास के आरोपित 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के चार, भाकपा माले के सात, जदयू के छह, राजद के दो, कांग्रेस के दो, भाकपा के एक, सपा के चार, लोजपा के दो, जन अधिकार पार्टी के दो, बसपा के दो, माकपा, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी, समरस समाज पार्टी व सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी के के एक-एक व 20 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
13 उम्मीदवारों पर लूट या डकैती के मामले : 13 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर लूट या डकैती से संबंधित मामले घोषित किए है। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह (मोकामा) और निर्दलीय अजय कुमार (कुम्हरार), जदयू उम्मीदवार मनोज कुमार (बाढ़) व निर्दलीय उम्मीदवार अंजनी कुमार सिंह (मोकामा) ने अपने ऊपर दो मामले धारा 399 के तहत डकैती करने के लिए तैयार करना व दो मामले धारा 402 के तहत डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित करने से संबंधित घोषित किए हैं।
किस पर कितने आपराधिक मामले
पार्टी कुल उम्मीदवार अपराध के मामले गंभीर अपराध
भाजपा 34 21 11
जदयू 18 10 08
राजद 25 17 16
भाकपा 19 07 06
बसपा 47 09 08
सपा 31 12 10
कांग्रेस 07 03 02
लोजपा 10 04 03
भाकपा माले 27 13 09
निर्दलीय 276 46 46
टॉप तीन सबसे धनी प्रत्याशी
1. रमेश शर्मा (बिक्रम/निर्दलीय) : कुल संपत्ति- 9 अरब, 28 करोड़, 53 लाख
2. डॉ. कुमार इंद्रदेव (बाढ़/निर्दलीय) : कुल संपत्ति- 01 अरब, 11 करोड़, 24 लाख
3. अखिलेश कुमार (बख्तियारपुर/बसपा) : 61 करोड़, 84 लाख, 77 हजार