नई दिल्ली। साल 2013-14 के लिए भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई दानकर्ताओं की रिपोर्ट में कई हेराफेरी सामने आई हैं। एक ही चेक नंबर से तीन जोड़ी अलग-अलग लेन-देन दिखाए गए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग को यह रिपोर्ट 20 दिसंबर 2014 को सौंपी थी, जबकि इसे 31 अक्टूबर 2014 तक दिया जाना था।
रिपोर्ट का विश्लेषण करने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) का कहना है एक चेक या ड्राफ्ट नंबर से दो भुगतान किए जाने के तीन मामले सामने आए हैं। उदाहरण के लिए ए टु जेड सर्विसेस पुणे ने चेक या डीडी नंबर 957 पर 84 लाख रुपए बीजेपी को दान दिए। मुंबई के रहने वाले किसी जमुना गुलाम वाहनवती ने इसी चेक या ड्राफ्ट नंबर पर पार्टी को 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
इसी तरह रवि डेवलपर्स ने चेक नंबर 793956 पर बीजेपी को साढ़े सात लाख रुपए डोनेट किए, वहीं रवि डेवलपमेंट्स द्वारा भी इसी चेक नंबर पर इतनी ही रकम देने का जिक्र है। इन दोनों का पता और पैन नहीं दिया गया है। ठीक ऐसे ही प्रवीण कुमार ने दो भुगतान के जरिये पांच लाख रुपए दिए, मगर चेक नंबर दोनों बार (826592) ही है। इनका भी कॉन्टैक्ट नंबर नहीं दिया गया है।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि इस तरह से चेक या डीडी नंबर का दोहराव भूल की वजह से हुआ है या फिर टाइपिंग में ही कोई गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का अकाउंट्स डिपार्टमेंट इसकी जांच करेगा और जल्द ही इस बारे में स्पष्टीकरण देगा।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-discrepancies-surface-in-bjps-donat…