Skip to main content
Source
नव भारत टाइम्स
http://epaper.navbharattimes.com/details/26297-37585-2.html
Date
City
Mumbai

मुंबई : बुधवार को असोसिएशन फॉर डेमाक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच ने मुंबई और ठाणे की लोकसभा का विश्लेषण कर बताया कि 140 उम्मीदवारों में से 18 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है जबकि 23 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामें में खुद पर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है। आर्थिक मामलों की बात की जाए तो 140 उम्मीदवारों में से 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एडीआर, इलेक्शन वॉच सहित अग्नि और मुंबई वोट डॉट काम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे साफ सुथरे छवि और लोगों के हित में काम करने वाले उम्मीदवारों का चुनाव करें। इन संस्थाओं ने मतदाताओं को आवाहन किया है कि वे मतदान करने के लिए बाहर जरूर निकले।


abc