Skip to main content
Source
IBN Khabar
http://khabar.ibnlive.in.com/news/118135/17/
Date
City
New Delhi

नई दिल्ली। IBN7 और ADR यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अलग-अलग सांसदों का सर्वे कर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। इस सर्वे के आधार पर हमने सांसदों को 10 अंकों के पैमाने पर कई तरह की कसौटियों पर कसा है। आईए जानते हैं ऐसी तमाम कसौटियों पर कांग्रेस के संदीप दीक्षीत के काम को उनके क्षेत्र पूर्वी दिल्ली की जनता कितना अच्छा या खराब मानती है।

49 साल के संदीप दीक्षित 2009 में पूर्वी दिल्ली से सीट से सांसद चुने गए। संदीप का संबध एक स्वतंत्रता सेनानी-राजनीतिक परिवार से है। दादा उमाशंकर दीक्षित आजादी की लड़ाई में नेहरू इंदिरा परिवार के करीब आए। केंद्र सरकार में मंत्री रहे और मां शीला दीक्षित लगातार 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। राजनीति में आने से पहले संदीप दीक्षित संकेत नाम का एनजीओ चलाते थे। इस एनजीओ ने 1996 में दुनिया की सबसे पहली सब-ह्यूमन डेवलेपमेंट रिपोर्ट पेश की थी।

सर्वे के पैमाने पर देखें तो सांसद तक पहुंच के सवाल पर संदीप दीक्षित को 10 में से 5.17 नंबर मिले। नौजवानों को रोजगार के सवाल 5.46 तो अस्पताल और चिकित्सा सुविधा के नाम पर 5.59 नंबर मिले। जहां तक पूर्वी दिल्ली की कानून व्यवस्था का सवाल है तो 5.71 अंक मिले तो सार्वजनिक परिवहन के नाम पर 5.60 अंक मिले।

जहां तक अच्छी सड़कों का सवाल है तो संदीप को 10 में से 5.64 अंक मिले और स्कूलों के नाम पर 5.52। पेयजल के नाम पर 10 में से 5.65 अंक तो महिला सुरक्षा के नाम पर 5.29 अंक मिले। रहा सांसद पर भरोसे का सवाल तो संदीप को 10 में से मिले 5.17 अंक मिले। इन तमाम पैमानों पर जो कुल नंबर मिले उसका औसत रहा 10 में 5.49 अंक। यानी संदीप दीक्षित का प्रदर्शन 50 फीसदी से थोड़ा ही ज्यादा रहा।