Skip to main content
Date
City
New Delhi

इस बार राजधानी के रण में उतरे 673 में से 230 प्रत्याशी (34 फीसदी) करोड़पति हैं। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा 2013 के चुनाव में 33 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति थे, जबकि 2008 में इनकी गिनती सिर्फ 23 फीसदी थी।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी अब धीरे-धीरे खास बन रहे हैं। अक्सर धनबल की बात करने वाले आप ने जिन 70 प्रत्याशियों को दिल्ली के दंगल में उतारा है, उनकी औसत संपत्ति 5.89 करोड़ रुपये है। साथ ही 673 प्रत्याशियों में टॉप-10 करोड़पति की सूची में आप के तीन प्रत्याशी शामिल हैं।

जबकि भाजपा के दो, कांग्रेस के चार व शिरोमणि अकाली दल से एक हैं। पिछले चुनाव में आप प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.49 करोड़ थी। सभी प्रत्याशियों की बात करें तो 32 के पास 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरने वाले 62 विधायकों की औसत संपत्ति में कमी आई है। पिछले चुनाव में इनकी औसत संपत्ति 11.66 करोड़ थी जो इस बार 11.48 करोड़ रह गई है।

संपत्ति में सबसे अधिक बढ़ोतरी कांग्रेस विधायक हारून यूसुफ की हुई है। इनकी संपत्ति पिछले चुनाव में 1.07 करोड़ थी जो इस बार 3.73 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 14.25 करोड़ से घटकर 9.6 करोड़ व भाजपा प्रत्याशियों की 8.24 करोड़ से 7.96 करोड़ रह गई है।

26 प्रत्याशी अशिक्षित

चुनाव मैदान में उतरे 26 प्रत्याशी अशिक्षित हैं। वहीं 374 प्रत्याशियों की शिक्षा 12वीं से नीचे हैं। 265 प्रत्याशी स्नातक या उससे अधिक शिक्षित हैं, जबकि 11 प्रत्याशी पीएचडी हैं। वहीं महिला प्रत्याशी की बात करें तो इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है।

इस बार 66 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि पिछले चुनाव में 71 थीं। हालांकि प्रतिशत की बात करें तो 2013 व 2008 में 9 फीसदी जबकि इस बार 10 फीसदी महिला प्रत्याशी हैं।


abc