Source: 
Author: 
Date: 
05.11.2015
City: 
Patna

Image Loading

पांचवें चरण के मतदान में 57 में से 47 ऐसे क्षेत्र हैं जहां कम से कम तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। जबकि झंझारपुर, किशनगंज, बलरामपुर, बिस्फी और रुपौली ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां आठ उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले चुनाव मैदान में हैं। 

तीस प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
विधानसभा चुनाव में कुल 3450 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 30 प्रतिशत अर्थात 1038 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। इनमें 23 प्रतिशत अर्थात 796 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के मामले हैं। वहीं, 2010 विधानसभा चुनाव में 3058 उम्मीदवारों में से 986 (32 प्रतिशत) के खिलाफ अपराधिक मामले थे। 560 (18 प्रतिशत) पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे।

इस बार विधानसभा चुनाव में उतरे 59 उम्मीदवारों (1.71 प्रतिशत) के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है, जबकि सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.44 करोड़ है। बुधवार को बिहार इलेक्शन वॉच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने समीक्षा के बाद रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार इस चुनाव में 158 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जबकि विधानसभा चुनाव 2010 में 91 दलों के उम्मीदवारों (निर्दलीय मिलाकर) ने चुनाव लड़ा था। इस बार जहां 3450 में 273 महिला उम्मीदवार (आठ प्रतिशत) चुनाव मैदान में हैं तो 2010 में 3523 में 307 (नौ प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method