Skip to main content
Source
Dainik Bhaskar
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-google-launched-know-your-candidate-tool-for-this-election-4574583-NOR.html
Date
City
New Delhi

इंटरनेट के दिग्गज गूगल ने अपने यूजर्स के लिए खास टूल लॉन्च किया है, जिसे ‘नो योर कैंडिडेट’ (अपने उम्मीदवार को जानें) का नाम दिया गया है। इस टूल की मदद से कोई भी नागरिक अपने एरिया के उम्मीदवार के बारे में जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकता है। यह टूल भारतीय ऑर्गेनाइजेशन्स से सार्वजनिक रुप से उपलब्ध जानकारियों के साथ इंटीग्रेट करता है जैसे एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेसी रिफॉर्म (ADR), PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च, लिबर्टी इंस्टीट्यूट इंडिया आदि।

नो योर कैंडिडेट टूल से हर सीट के लोकसभा एमपी और उसके लिए चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवारों के बारे में बताया जाएगा। इस टूल के माध्यम से उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, संपत्ति और सोशल मीडिया में उनके दखल के बारे में पता चल सकेगा।

इस टूल को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है। यूजर को सिर्फ पिन कोड वाली जगह पर अपने क्षेत्र का पिनकोड टाइप करना होगा। यदि यूजर को अपने क्षेत्र का पिनकोड नहीं पता है तो इसकी जगह वह अपने क्षेत्र का नाम भी टाइप कर सकता है। टाइप करने के बाद एंटर करते ही उस क्षेत्र के मौजूदा एमपी के बारे में आपको पता चल जाएगा। यूजर चाहे तो मैप में अपने क्षेत्र पर क्लिक कर के भी जानकारियां प्राप्त कर सकता है।

अगर बात की जाए वहां से खड़े होने वाले अन्य कैंडिडेट की, तो इसकी जानकारी चुनाव के दिन से लगभग एक सप्ताह पहले से इस टूल पर उपलब्ध हो जाएगी। इस टूल के माध्यम से एक यूजर इस बात का भी पता लगा सकता है कि किस क्षेत्र में चुनाव कब होने हैं।