Source
IBN Khabar
http://khabar.ibnlive.in.com/news/118071/17/
Date
City
New Delhi

नई दिल्ली। IBN7 और ADR यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अलग-अलग सांसदों का सर्वे कर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। इस सर्वे के आधार पर हमने सांसदों को 10 अंकों के पैमाने पर कई तरह की कसौटियों पर कसा है। आईए जानते हैं ऐसी तमाम कसौटियों पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के काम को उनके क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत की जनता कितना अच्छा या खराब मानती है।