
झारखंड: पहले चरण में 25 करोड़पति प्रत्याशी निर्दलीय
प्रथम चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
दलों में 6 जेवीएम, 5 भाजपा व 5 राजद के उम्मीदवार हैं करोड़पति
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 23 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण की 13 सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार हैं। उनमें 46 करोड़पति हैं। प्रमुख दलों में जेवीएम के 11 में से 6 यानी 55 प्रतिशत, बीजेपी के 12 में से 5 यानी 42 प्रतिशत, राजद के 6 में से 5 यानी 83 प्रतिशत, कांग्रेस के 7 में से 4 यानी 57 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। दिल्ली की संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार प्रथम चरण में 72 उम्मीदवार निर्दलीय हैं और उनमें 14 करोड़पति हैं। मालूम हो कि प्रथम चरण की 13 सीटों में से तीन सीटें चतरा, लातेहार व छत्तरपुर अनुसूचित जाति एवं चार सीटें गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा व व मनिका अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। शेष छह सीटें पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर सामान्य के लिए हैं। प्रथम चरण में भाजपा जेवीएम 11, बीजेपी 12, राजद 6, कांग्रेस 7, जेएमएम 12, बसपा, 12, सपा 10 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य दल कम सीटों पर हैं।
दलवार उम्मीदवारों की औसत संपत्ति
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के विश्लेषण के अनुसार भाजपा के 12 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ रु., जेएमएम के 12 प्रत्याशियों की 99 लाख रु., बसपा के 12 प्रत्याशियों की 72 लाख रु., जेवीएम के 11 की 3.5 करोड़ रु., सपा के 10 की 40 लाख रु., सीपीआई एमएल के 8 की 28 लाख रु., कांग्रेस के सात की 1.68 करोड़ रु., राजद के 6 की 2.57 करोड़ रु., सीपीआई के 6 की 17.5 लाख रु., नौजवान संघर्ष मोर्चा के 5 की 1 करोड़ रु., जय भारत समानता पार्टी के 5 की 15.5 लाख रु., झारखंड पार्टी के 4 की 19 लाख रु., एनसीपी के एक प्रत्याशी की 4 करोड़ रु. जदयू के 2 की 66.5 लाख रु., आजसू के एक की 63 लाख रु. एवं 72 निर्दलीय प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 85 लाख रु. है। सभी 199 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति एक करोड़ रु. से अधिक है।
मधुसूदन त्रिपाठी सबसे अमीर उम्मीदवार
प्रथम चरण की 13 सीटों में 10 सर्वाधिक धनी उम्मीदवारों में पहले नंबर पर पांकी विधानसभा सीट से जेवीएम के टिकट पर लड़ रहे मधुसूदन त्रिपाठी हैं। उनके पास 23 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इनमें 2 करोड़ की चल 21 करोड़ की अचल संपत्ति है। दूसरे सबसे उम्मीदवार डॉ शशिभूषण मेहता भी पांकी सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास 13.5 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें 2.7 करोड़ की चल व 10.8 करोड़ की अचल संपत्ति है। गढ़वा सीट से लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी असगर अली के पास 8.6 करोड़ की संपत्ति है। उसी तरह भवनाथपुर के बीजेपी उम्मीदवार अनंत प्रताप देव के पास 7 करोड़, गढ़वा से भाजपा उम्मीदवार सत्येन्द्रनाथ तिवारी के पास 5.65 करोड़, गढ़वा से राजद उम्मीदवार गिरिनाथ सिंह के पास 5 करोड़, गढ़वा से ही जेएमएम उम्मीदवार मिथिलेश कुमार ठाकुर के पास 4.80 करोड़, मेदिनीनगर से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह के पास 4 करोड़, हुसैनाबाद से एनसीपी उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के पास 4 करोड़ एवं विश्रामपुर से जेवीएम उम्मीदवार राजेश मेहता के पास 4 करोड़ की संपत्ति है।
चार उम्मीदवारों के पास कोई अचल संपत्ति नहीं
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार प्रथम चरण के 199 उम्मीदवारों में चार के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। ये चार उम्मीदवार हैं मनिका सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमाशंकर बैगा, मेदिनीनगर सीट से जयभारत समानता पार्टी उम्मीदवार रास बिहारी प्रसाद गुप्ता, गढ़वा से निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार केसरी और मेदिनीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार ओशो कृष्णा। 199 में 10 सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में उमाशंकर बैगा सबसे गरीब हैं। इनके पास मात्र 21,276 रु. हैं। अन्य 9 उम्मीदवारों में रास बिहारी प्रसाद गुप्ता एवं भवनाथपुर से निर्दलीय प्रत्याशी गया राम के पास एक-एक लाख रु., गढ़वा से वरुण केसरी के पास 2.71 लाख रु. तथा डालटनगंज से झापा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह, बिशुनपुर से जेवीएम प्रत्याशी विमलचन्द्र असुर, चतरा से अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रत्याशी सागर राम, डालटगंज से निर्दलीय ओशो कृष्णा, चतरा से सीपीआईएमएल प्रत्याशी उमेश भुजान एवं पांकी से झारखंड क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश उरांव के पास मात्र तीन-तीन लाख रु. की संपत्ति है।
कमलेश सिंह हैं सबसे बड़े कर्जदार
कुल 199 में 10 सबसे बड़े कर्जदार उम्मीदवारों में हुसैनाबाद से एनसीपी प्रत्याशी कमलेश सिंह सबसे बड़े कर्जदार हैं। उन पर 4 करोड़ रु. का कर्ज है। उनके अलावा पांकी से निर्दलीय उम्मीदवार शशिभूषण प्रसाद मेहता पर 2.82 करोड़ रु., गढ़वा से राजद उम्मीदवार गिरिनाथ सिंह पर 2.35 करोड़ रु., लातेहार से जेवीएम प्रत्याशी प्रकाश राम पर 1.43 करोड़ रु., मेदिनीनगर से भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह पर 1.32 करोड़, चतरा से जेवीएम उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता पर 65 लाख, विश्रामपुर से सपा उम्मीदवार शिवपूजन यादव पर 58 लाख रु., भवनाथपुर से नौजवान संघर्ष मोर्चा के उम्मीदवार भानू प्रताप शाही पर 48 लाख रु., चतरा से राजद उम्मीदवार जनार्दन पासवान पर 47 लाख रु. एवं मेदिनीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णानंद त्रिपाठी पर 45 लाख रु. का कर्ज है।