मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है. 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 11 नवंबर को आएंगे. इस बीच मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 2899 में से 2716 प्रत्याशियों के हलफनामों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चुनाव में 656 प्रत्याशी करोड़पति हैं. ये संख्या 2013 के चुनाव से 5% ज्यादा है. 2013 में 2494 प्रत्याशियों में से 472 (19%) करोड़पति चुनाव लड़े थे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी से संजय पाठक हैं, जो विजयराघवगढ़ सीट से विधायक हैं. उनकी संपत्ति 226 करोड़ रुपये है. वहीं, दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के संजय शुक्ला हैं जो इंदौर से आते हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 139 करोड़ रुपये बताई है. जबकि तीसरे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के संजय शर्मा हैं, जो तेंदुखेडा से आते हैं.इसके अलावा चुनाव में ऐसे प्रत्याशी भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है. इनमें बसपा से विजय कुमार कोल (जयसिंह नगर सीट, मुस्लिम लीग के सुनील बंसकार (जबलपुर पूर्व सीट), बसपा के विनीत सेंगर (राजपुर सीट), सुनील मिश्रा, निर्दलीय (रामपुर बघेलान सीट), जनरेलसिंह यादव, दलित विकास पार्टी (भोपाल दक्षिण-पश्चिम), रमेश यादव, निर्दलीय (शुजालपुर), मानसिंह रायमाल, हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (झाबुआ) शामिल हैं.