Skip to main content
Date

क्रिमिनल केस वाले उम्मीदवार एडीआर (ADR) की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण (second phase) में कुल 1,590 प्रत्याशियों में से 167 यानी 11% ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। जबकि 3 उम्मीदवार ने ऐसे मामलों में दोषी ठहराए जाने की भी सूचना दी है। 6 उम्मीदवारों पर हत्या (IPC Section 302) और 25 पर हत्या की कोशिश (IPC Section 307) के मुकदमे दर्ज हैं। 8 के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण (IPC Section 364 A), अपहरण (IPC Section 363), अपहरण अथवा गलत तरीके से किसी को बंदी बनाकर रखने (IPC Section 365) जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 10 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रेप (IPC Section 376), महिलाओं के सम्मान को भंग करने की नीयत से आपाधिक बल प्रयोग करने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनके अलावा 15 उम्मीदवारों पर भड़काऊ बयान देने के मामले भी चल रहे हैं। बड़ी पार्टियों की बात करें तो कांग्रेस के 53 में से 23 (43%), बीजेपी के 51 में से 16 (31%), बीएसपी के 80 में से 16 (20%), एआईएडीएमके (AIADMK) के 22 में से 3 (14%), डीएमके (DMK) के 24 में से 11 (46%) ने अपने खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होने की जानकारी दी है। लेकिन, अगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो कांग्रेस के 17(32%), बीजेपी के 10 (20%), बीएसपी के 10 (13%), एआईएडीएमके (AIADMK) के 3 (14%), डीएमके (DMK) के 7 (29%) उम्मीदवारों के खिलाफ सीरियस ऑफेंस दर्ज हैं। इसके कारण दूसरे दौर में 97 सीटों में 41 सीटों को रेड अलर्ट घोषित किया गया है। रेड अलर्ट चुनाव क्षेत्र वहां घोषित किया जाता है, जहां 3 या उससे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की जानकारी दर्ज कराई होती है। करोड़पति उम्मीदवारों की भी भरमार दूसरे चरण (second phase)के मतदान में करोड़ों वोटर्स के सामने 423 करोड़पति उम्मीदवार भी अपनी सियासी किस्मत का दांव आजमा रहे हैं। यह संख्या इस चरण के कुल उम्मीदवारों का 27% है। इन सारे प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ या उससे अधिक की बताई है। अगर राजनीतिक दलों के हिसाब से देखें तो कांग्रेस से सबसे ज्यादा 46 (87%), बीजेपी से 45 (88%), डीएमके से 23 (96%), एआईएडीएमके से 22 (100%) और बीएसपी से 21 (26%) उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। लेकिन, अगर औसत की बात करें, दूसरे दौर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.90 करोड़ रुपये होने की जानकारी सामने आई है। इनमें कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.83 करोड़, बीजेपी की 21.59 करोड़, डीएमके की 25.91 करोड़ और एआईएडीएमके के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.27 करोड़ बताई गई है। इसे भी पढ़ें-अपनी बसंती के लिए प्रचार करने मथुरा पहुंचे वीरू, लोगों से कही ये खास बात दूसरे चरण में इन क्षेत्रों में होगी वोटिंग गौरतलब है कि 18 अप्रैल को हो रहे दूसरे चरण (second phase)के चुनाव में 13 राज्यों की 97 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 3 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल है। इनमें श्रीनगर, उधमपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर, मांड्या, मैसूर, बंगलुरु, लातूर, सोलापुर, कोयंबटूर, पुडुचेरी, चेन्नई नॉर्थ, दार्जिलिंग, जलपाईगुरी, त्रिपुरा ईस्ट और अमरावती जैसी सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 120 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 7 उम्मीदवारों की उम्र 80 के पार हो चुकी है।
Source: OneIndia Hindi


abc