Skip to main content
Source
हिंदुस्तान समाचार
https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/11/24/-79-out-of-89-BJP-candidates-are-crorepatis-.php
Author
बिनोद पांडेय
Date

-पहले चरण में भाजपा के 89 में से 79 उम्मीदवार करोड़पति

-788 उम्मीदवारों में से 211 उम्मीदवार करोड़पति

अहमदाबाद, 24 नवंबर (हि.स.)। एसोसिएट डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) गुजरात इलेक्शन वॉच की गुरुवार को प्रथम चरण के 788 उम्मीदवारों के शपथपत्र खंगालने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में उम्मीदवारों की सम्पत्ति का अध्ययन कर बताया गया कि चुनावी मैदान में पहले चरण के कुल 788 में से 211 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें सबसे आगे भाजपा के उम्मीदवार हैं और इनके 89 में से 79 उम्मीदवार (98 फीसदी) करोड़पति हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिनके 89 में से 65 (73 फीसदी) करोड़पति हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के 88 उम्मीदवारों में से 33 (38 फीसदी) करोड़पति हैं।

इनमें भाजपा के राजकोट दक्षिण के उम्मीदवार रमेश टीलाला 175 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के मालिक हैं। कांग्रेस के राजकोट पूर्व के उम्मीदवार इन्द्रनील राजगुरु के पास 162 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। जामनगर जिले के माणावदर सीट के भाजपा उम्मीदवार जवाहर चावडा के पास 130 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। द्वारका के भाजपा उम्मीदवार पबुभा माणेक के पास 115 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। वहीं जामनगर भाजपा उम्मीदवार व क्रिकेटर रवीन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाजा जाडेजा के पास 97 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। पारडी के भाजपा उम्मीदवार कनु देसाई के पास 10 करोड़ और मजूरा से भाजपा उम्मीदवार हर्ष संघवी के पास कुल 27 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। प्रथम चरण के चुनाव में खड़े सभी 788 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति देखे तो यह 2.88 करोड़ रुपये सम्पत्ति के मालिक हैं। यह औसत वर्ष 2017 में 2.16 था। औसत सम्पत्ति के मामले में भाजपा के कुल 89 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 13.40 करोड़ रुपये होती है। वहीं कांग्रेस के 89 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 8.38 करोड़ रुपये होती है। आम आदमी पार्टी के 88 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 1.99 करोड़ रुपये होती है। जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी के 14 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 23.39 करोड़ रुपये होती है।

जीरो सम्पत्ति वाले भी मैदान में

बहुजन समाज पार्टी के तापी सीट से उम्मीदवार राकेश गामित के पास कुल सम्पत्ति 1000 रुपये है। भावनगर के निर्दलीय उम्मीदवार जया बारिया के पास 3000 रुपये की सम्पत्ति है। इसके आलावा राजकोट पूर्व के कांग्रेस उम्मीदवार सबसे अधिक कर्जदार हैं। कच्छ के रापर के कांग्रेस उम्मीदवार बचु एरेठिया और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ जिले के गिर सोमनाथ सीट के उम्मीदवार जगमल वाला सबसे कर्जदार उम्मीदवार हैं।


abc