Skip to main content
Source
Newsbytes App
https://hindi.newsbytesapp.com/news/politics/bjp-got-614-crore-from-donation-congress-95-crore-says-adr-report/story
Author
गजेंद्र
Date

चुनावी चंदे के मामले में भाजपा ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल 614 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा।

यह खुलासा राजनीतिक पार्टियों पर नजर रखने वाली एसोसिशएन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के 2021-2022 के आंकड़ों से हुआ है।

ADR के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में 7,141 लोगों या संस्थाओं ने राष्ट्रीय पार्टियों को 20,000 रुपये से ऊपर का कुल 780.77 करोड़ रुपये चंदा दान आया।

भाजपा को मिला दान विपक्षी पार्टियों से तीन गुना अधिक

भाजपा का घोषित दान अन्य विपक्षी पार्टियों के दान से तीन गुना अधिक है। भाजपा को 2020-21 में 477.545 करोड़ रुपये दान मिला था, जिसमें इस साल 28.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कांग्रेस को 2020-21 में 74.524 करोड़ मिले थे, जो 2021-22 में 95.459 करोड़ हो गए। 2019-20 और 2020-21 के बीच कांग्रेस के दान में 46.39 प्रतिशत की कमी आई।

लगातार 16वें साल बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे 20,000 रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला।


abc