Skip to main content
Source
UP Kiran
https://upkiran.org/Bumper-increase-in-donations-to-BJP-last-year-614-crores
Author
News Desk
Date

पिछले वित्तीय वर्ष में BJP के खजाने में 614.6 करोड़ रुपये चंदे के रूप में जमा हुए हैं. सबसे ज्यादा चंदा पाने के मामले में कांग्रेस भाजपा के बाद दूसरे नंबर पर है. मगर इन दोनों पार्टियों के चंदे का अंतर बहुत बड़ा है। बीते वर्ष कांग्रेस को चंदे से 95.4 करोड़ रुपये मिले थे।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पिछले वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित 20,000 रुपये से अधिक का कुल दान 780.77 करोड़ रुपये था। यह दान 7,141 दान के माध्यम से प्राप्त हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक, “भाजपा ने कुल 614.626 करोड़ रुपये के चंदे का ऐलान किया है। उसके बाद कांग्रेस को चंदे के जरिए 95.45 करोड़ रुपये मिले हैं। BJP द्वारा घोषित दान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M), राष्ट्रीय द्वारा घोषित दान के अनुरूप है। पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस। यह कुल दान के तीन गुना से अधिक है।"

आपको बता दें कि निरंतर 16वें साल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ऐलान किया कि उसे 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है, ''वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय दलों के कुल चंदे में 187.026 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. यह अनुपात पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की तुलना में 31.50% अधिक है।” 2020-21 के दौरान भाजपा का चंदा 477.545 करोड़ रुपए था। 2021-22 के दौरान यह बढ़कर 614,626 करोड़ रुपये हो गया है। यह 28.71 प्रतिशत की बंपर वृद्धि दर्शाता है।


abc