Skip to main content
Source
Live Hindustan
https://epaper.livehindustan.com/Home/ShareArticle?OrgId=48be2faabc&imageview=0
Date
City
पिथौरागढ़

देश में एक ओर जहां सरकारी विभाग में चपरासी की नौकरी पाने के लिए भी शिक्षा की बाध्यता है, वहीं दूसरी तरफ विधायक के लिए शिक्षा की कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। अंगूठाछाप भी विधायक बन सकता है। इसका ही नतीजा है कि देश भर में मौजूदा 55 विधायक पांचवीं पास भी नहीं है। एडीआर की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 5वीं फेल विधायक देने में बिहार पहले स्थान पर है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने 28 प्रदेश और दो केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान विधायकों के चुनाव से पूर्व जमा किए शपथपत्रों के आधार पर उनकी शैक्षिक योग्यता का विश्लेषण किया। इस संबंध में उन्होंने 15 जुलाई को एक रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार कुल 4001 विधायकों में से 55 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से कम दर्शाइ है। इनमें छह विधायक ऐसे हैं, जो अशिक्षित हैं। पांचवीं फेल विधायकों में उत्तराखंड के भी दो विधायक शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी आठ विधायक पांचवीं पास नहीं है। हिमाचल के विधायकों की स्थिति इस मामले में उत्तराखंड और यूपी से बेहतर है। वहां के सभी विधायकों ने पांचवीं से आगे तक की पढ़ाई की है।

आंकड़े देश के 55 विधायक 5वीं पास भी नहीं
शपथपत्रों के आधार पर 4001 वर्तमान विधायकों का विश्लेषण किया गया। 55 विधायकों की शैक्षिक योग्यता पांचवीं से कम है। इनमें उत्तराखंड के भी दो विधायक हैं। - नवीन मौनी, प्रोग्राम एसोसिएट एडीआर।

आंकड़े देश के 55 विधायक 5वीं पास भी नहीं

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भाजपा के सर्वाधिक 30 विधायक सूची में शामिल

पिथौरागढ़। राजनीतिक दल भाजपा के सबसे अधिक विधायक पांचवीं से कम पढ़े-लिखे हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी 30 विधायक ऐसे हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से कम है। इसके अलावा कांग्रेस से सात विधायक हैं। आम आदमी पार्टी का रिकॉर्ड मामले में बेहतर है। पार्टी का कोई भी विधायक इस सूची में नहीं है।

5वीं फेल विधायक देने में बिहार सबसे आगे

पिथौरागढ़। देश में पांचवीं फेल विधायक देने में बिहार पहले स्थान पर है। बिहार में नौ विधायकों ने पांचवीं पास नहीं किया है। दूसरे स्थान पर गुजरात और राजस्थान है, यहां के सात-सात विधायक पाचवीं से कम पढ़े हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी पांचवीं से कम छह जनप्रतिनिधि विधायक कुर्सी में काबिज हैं।


abc