देश के मौजूदा विधायकों की संपत्ति को लेकर 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने चौकाने वाली जानकारी दी है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 4033 विधायकों में से 4001 के पास कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये हैं. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह संपत्ति तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के सालाना बजट से कहीं ज्यादा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन राज्यों को संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये है. वर्ष 2023-24 के लिए नगालैंड का बजट 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का बजट 11,807 करोड़ रुपये है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एडीआर और एनईडब्ल्यू ने चुनाव से पहले दाखिल हलफनामे के अध्ययन के आधार पर ये आंकड़े जुटाए हैं. रिपोर्ट में बताया कि 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक हर विधायक के पास औसत 13.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
YSRCP के विधायकों के पास औसत 23.14 करोड़ की संपत्ति
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 1356 विधायकों की औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों की औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों की औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों की औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 146 विधायकों की औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है.
वहीं, कुल संपत्ति की बात करें तो बीजेपी विधायकों की कुल संपत्ति 16,234 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायकों की कुल संपत्ति 15,798 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों की कुल संपत्ति 3,379 करोड़ रुपये, द्रमुक के 131 विधायकों की कुल संपत्ति 1,663 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी के विधायकों की कुल संपत्ति 1,642 करोड़ रुपये है.
कर्नाटक के विधायक 21 राज्यों में सबसे ज्यादा अमीर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 21 अन्य राज्यों के सभी विधायकों की कुल संपत्ति, 13,976 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,359 करोड़ रुपये है. जिन राज्यों के सभी विधायकों (223) की कुल संपत्ति कर्नाटक के विधायकों से कम है, उनमें राजस्थान, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, गोवा, मेघालय, ओडिशा, असम, नगालैंड, उत्तराखंड, केरल, पुडुचेरी, झारखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा.
किस राज्य के कितने विधायकों के पास कितनी संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र (288 में से 284 की) में 6,679 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश (175 में से 174 की) में 4,914 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं यूपी (403) में विधायक की कुल संपत्ति 3,255 करोड़ रुपये, गुजरात (182) में 2,987 करोड़ रुपये, तमिलनाडु (224) में 2,767 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश (230) में 2,476 करोड़ रुपये, त्रिपुरा (59) में 90 करोड़ रुपये, मिजोरम (40) में 190 करोड़ रुपये और मणिपुर (60) में 225 करोड़ रुपये की संपत्ति है.