Skip to main content
Source
India TV
https://www.indiatv.in/india/politics/mlas-of-the-country-have-assets-worth-more-than-54-thousand-crores-2023-08-01-978435
Author
Rituraj Tripathi
Date
City
New Delhi

देश के मौजूदा विधायकों के पास 54 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से ये आंकड़ा बहुत ज्यादा है।

देश के मौजूदा विधायक कितने अमीर हैं, इसका आंकड़ा जानकार आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने चुनाव से पहले विधायकों द्वारा दाखिल हलफनामे से ये आंकड़े जुटाए हैं। इसके मुताबिक, देश के मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपए है, जो नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से कहीं ज्यादा है।

प्रति विधायक औसत संपत्ति 13 करोड़ से ज्यादा

रिपोर्ट में बताया गया है कि 4,033 विधायकों में से 4,001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया। प्रति विधायक औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है। इन 4001 विधायकों में निर्दलीय और 84 राजनीतिक दलों से जुड़े विधायक हैं। रिपोर्ट में बताया गया, 'मौजूदा 4001 विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है। यह राशि तीन राज्यों नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के वर्ष 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वर्ष 2023-24 के लिए नगालैंड का बजट 23,086 करोड़ रुपये, मिजोरम का 14,210 करोड़ रुपये और सिक्किम का बजट 11,807 करोड़ रुपये है।'

किस दल के विधायक के पास कितनी संपत्ति?

बड़े दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 1356 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, कांग्रेस के 719 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस के 227 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, आम आदमी पार्टी के 161 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 146 विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है।


abc