Source
Jan Prahari
http://www.janprahari.com/4001-mlas-of-the-country-have-assets-of-54000-crores/
City
New Delhi
देश के 4,001 मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपए है। यह नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों- नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के कुल सालाना बजट 49,103 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह रिपोर्ट देशभर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों के विधानसभाओं में मौजूद शपथ पत्रों के एनालिसिस के बाद जारी की गई है। इस रिपोर्ट में 84 राजनीतिक दलों के 4001 मौजूदा विधायकों और निर्दलीय विधायकों को शामिल किया गया है। इसके मुताबिक, विधायकों की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपए है। भाजपा के 1356 विधायकों की औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपए है। वहीं, कांग्रेस के 719 विधायकों की औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपए है।