Skip to main content
Source
Bharat 24 live
https://www.bharat24live.com/the-assets-of-4001-mlas-of-the-country-are-more-than-the-budget-of-three-states-mla-of-this-party-is-the-richest
Author
Toshi Shah
Date

आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के विधायकों की संपत्ति तीन राज्यों नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के वार्षिक बजट से भी कहीं ज्यादा है.

'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) और 'नेशनल इलेक्शन वॉच' (एनईडब्ल्यू) ने देश के मौजूदा विधायकों की संपत्ति को लेकर चौंकाने वाली जानकारी दी है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 4033 विधायकों में से 4001 के पास 54,545 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

तीन राज्यों के वार्षिक बजट से भी ज्यादा है विधायकों की संपत्ति

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह संपत्ति तीन राज्यों नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के वार्षिक बजट से भी कहीं ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन राज्यों का संयुक्त वार्षिक बजट 49,103 करोड़ रुपये है. वर्ष 2023-24 के लिए नागालैंड का बजट 23,086 करोड़ रुपये, सिक्किम का बजट 11,807 करोड़ रुपये है और मिजोरम का बजट 14,210 करोड़ रुपये हैं.

प्रत्येक विधायक के पास 13.63 करोड़ रुपये संपत्ति

रिपोर्ट के मुताबिक, एडीआर और एनईडब्ल्यू ने चुनाव से पहले दाखिल किए गए हलफनामों के अध्ययन के आधार पर ये आंकड़े जुटाए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामों का विश्लेषण किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक विधायक के पास औसतन 13.63 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

YSRCP विधायकों की औसत संपत्ति 23.14 करोड़

रिपोर्ट के मुताबिक, 1356 बीजेपी विधायकों की औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, 719 कांग्रेस विधायकों की औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, 227 तृणमूल कांग्रेस विधायकों की औसत संपत्ति 3.51 करोड़ रुपये, 161 आम आदमी पार्टी की विधायकों की औसत संपत्ति 10.20 करोड़ रुपये है. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 146 विधायकों की औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये पाई गई है.

आदमी पार्टी के विधायकों की कुल संपत्ति 1,642 करोड़

वहीं कुल संपत्ति की बात करें तो बीजेपी विधायकों के पास कुल संपत्ति 16,234 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायकों के पास कुल संपत्ति 15,798 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस विधायकों के पास कुल संपत्ति 3,379 करोड़ रुपये, डीएमके के 131 विधायकों के पास कुल संपत्ति रुपये  1,663 करोड़ हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायकों की कुल संपत्ति 1,642 करोड़ रुपये है.

21 राज्यों में कर्नाटक के विधायक सबसे अमीर

रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि कर्नाटक के विधायकों की सबसे ज्यादा संपत्ति है. जो 21 अन्य राज्यों के सभी विधायकों से ज्यादा है. जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,359 करोड़ रुपये है. यह वो राज्य हैं जिनके सभी विधायकों की कुल संपत्ति कर्नाटक के विधायकों से कम हैं. जिसमें राजस्थान, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, गोवा, मेघालय, ओडिशा, असम, नागालैंड, उत्तराखंड, केरल, पुडुचेरी, झारखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है.

किस राज्य के कितने विधायकों के पास है कितनी संपत्ति?

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र (288 में से 284) के पास 6,679 करोड़ रुपये की संपत्ति है, आंध्र प्रदेश (175 में से 174) के पास 4,914 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि यूपी (403) में विधायकों की कुल संपत्ति 3,255 करोड़ रुपये, गुजरात (182) में 2,987 करोड़ रुपये, तमिलनाडु (224) में 2,767 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश (230) में 2,476 करोड़ रुपये, त्रिपुरा (59) में 90 करोड़ रुपये है. मिजोरम (40) में 190 करोड़ रुपये है और मणिपुर (60) में 225 करोड़ रुपये हैं.


abc