Skip to main content
Source
Lalluram
https://lalluram.com/adr-report-in-hindi/
Author
Pratik Chauhan
Date

ADR Report in Hindi: मुंबई. कोरोना काल के दौरान और बाद में आम लोगों की कमाई पर काफी असर पड़ा था. लेकिन इस दरम्यान राजनीतिक दलों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट यही इशारा करती है. एडीआर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि 8 राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कुल संपत्ति वर्ष 2021- 22 के दौरान बढ़कर 8,829.16 करोड़ रुपये हो गई, जो वर्ष 2020-21 में 7,297.62 करोड़ रुपये थी.

ADR के अनुसार, वित्त वर्ष 2020- 21 में भाजपा ने 4,990 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी जो 2021-22 में 21.17 फीसदी बढ़कर 6,046.81 करोड़ रुपये हो गई. अलग-अलग दलों की बात करें तो 2021-22 में बीजेपी ने 6046 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, जो 2020-21 में 4990 करोड़ रुपये थी.

वहीं कांग्रेस ने सबसे अधिक 71.58 करोड़ रुपये की देनदारियों की घोषणा की, इसके बाद माकपा की 16.10 करोड़ रुपये की देनदारियां थीं. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए, कांग्रेस फिर से 41.95 करोड़ रुपये की देनदारियों के साथ शीर्ष पर थी, इसके बाद माकपा और भाजपा ने क्रमशः 12.21 करोड़ रुपये और 5.17 करोड़ रुपये की देनदारियों की घोषणा की.

राजनीतिक दलों ने नहीं पूरी की गाइडलाइन्स

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि कई दल पूरी तरह गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर पाए हैं, इसमें उन बैंक, एजेंसियों का ब्योरा नहीं दिया गया है जिनसे पार्टियों ने कोई लोन लिया है. अगर देनदारी की बात करें तो राजनीतिक दलों पर करीब 103 करोड़ रुपये का बकाया है, इनमें सबसे ज्यादा देनदारी कांग्रेस पर 71 करोड़ रुपये है. एडीआर ने ये भी बताया है कि राजनीतिक दलों को दान में जो अचल संपत्ति मिलती है, उसका ब्यौरा देना जरूरी है. लेकिन पार्टियों ने ऐसा नहीं किया है, इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.


abc