Source
सुबह समाचार
https://www.amarujala.com/india-news/rajasthan-new-assembly-adr-analysis-of-background-of-winning-candidates-in-rajasthan-assembly-election-2023-2023-12-04
Rajasthan: राजस्थान में 199 में से 169 करोड़पति विधायक होंगे, 10% महिलाएं पहुंचेंगी विधानसभा; जानें ये आंकड़े
3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव केपरिणाम घोषित कर दिए गए। इसके साथ ही अब नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है। इसी बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें प्रदेश के सभी 199 विजयी उम्मीदवारों के वित्तीय आपराधिक और अन्य विवरणों का विशलेषण किया गया है। आइए जानते हैं कि राजस्थान की नई विधानसभा में चुनकर आए नए चेहरे कितने पढ़े-लिखे हैं नवनिर्वाचित विधायकों की औसत उम्र क्या है कितने युवा और कितने बुजुर्ग हैं कितने ऐसे विजेता हैं, जिनपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं कितने करोड़पति इस विधानसभा में पहुंचे हैं।