Skip to main content
Source
ABP Live
https://www.abplive.com/news/india/apdr-report-on-mps-44-percent-have-declared-criminal-proceedings-against-them-know-how-many-are-billionaires-2652061
Author
एबीपी लाइव
Date

APDR Report : APDR की रिपोर्ट के मुताबिक़ मौजूदा लोक सभा के 514 सांसदों में 225 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 25 सांसद अरबपति हैं और महिलाओं का प्रतिनिधित्व केवल 15 फीसदी है.

APDR Report On MPsलोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच इलेक्टोरल रिफॉर्म के लिए काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने मौजूदा सांसदों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, निवर्तमान 514 लोकसभा सांसदों में से 225 यानी 44 प्रतशित सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.

इतना ही नहीं एडीआर की रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इन निवर्तमान सांसदों के हलफनामों के विश्लेषण में पाया कि इनमें से 5 प्रतिशत अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक है. 

हत्या, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों के मामले भी हैं दर्ज

ADR रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामलों वाले निवर्तमान सांसदों में 29 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, साम्प्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों वाले निवर्तमान सांसदों में 9 के खिलाफ हत्या के मामले हैं. इसके अनुसार, इन सांसदों में 5 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा 28 निवर्तमान सांसदों ने चुनावी हलफनामों में अपने खिलाफ हत्या के प्रयास से जुड़े मामले दर्ज होने की घोषणा की है. इनमें से 21 सांसद बीजेपी से हैं। ADR की इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 निवर्तमान सांसद महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिनमें तीन के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप हैं. रिपोर्ट के अनुसार, राज्यवार आपराधिक मामलों में, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक सांसद आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

कमलनाथ के बेटे सबसे धनी सांसद

एडीआर की रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, बड़े राजनीतिक दलों में, बीजेपी और कांग्रेस के सर्वाधिक सांसद अरबपति हैं, हालांकि अन्य दलों के भी इस तरह के सांसदों की अच्छी-खासी संख्या है. सर्वाधिक संपत्ति की घोषणा करने वाले शीर्ष तीन सांसदों में नकुल नाथ (कांग्रेस), डी के सुरेश (कांग्रेस), और के. रघु राम कृष्ण राजू (निर्दलीय) शामिल हैं जिनके पास अरबों रुपये की संपत्ति है. 
छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुलनाथ सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले सांसद हैं. नकुल ने 660 करोड़ की संपत्ति बताई है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक की बैंगलोर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के डी.के. सुरेश हैं. सुरेश ने 338 करोड़ की संपत्ति बताई है. तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश के नरसापुरम से निर्दलीय सांसद कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू हैं, जिनकी संपत्ति 325 करोड़ है. 25 सांसद अरबपति हैं.

सिर्फ 15 फीसदी महिला सांसद

रिपोर्ट में सांसदों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि और उम्र आदि को भी रेखांकित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 73 प्रतिशत सांसद स्नातक या उच्चतर शैक्षणिक योग्यता वाले हैं, जबकि सिर्फ 15 प्रतिशत निवर्तमान सांसद महिलाएं हैं. 514 में से 75 (15 प्रतिशत) महिला वर्तमान सांसद है, जबकि 439 (85 प्रतिशत) पुरुष वर्तमान सांसद हैं.


abc