Skip to main content
Source
TV9 Hindi
Author
TV9 Bharatvarsh
Date

महिला सांसदों और विधायकों को लेकर एडीआर की रिपोर्ट आई है. इसमें दावा किया गया है कि देश की 513 महिला विधायक-सांसदों में से 28% पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 17 महिला नेता अरबपति हैं. तेलंगाना और गोवा में सबसे अधिक, जबकि असम, मिजोरम और मणिपुर में सबसे कम औसत संपत्ति पाई गई.

महिला सांसदों और विधायकों की आपराधिक और आर्थिक पृष्ठभूमि परएसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 513 महिला सांसदों/विधायकों में से 28 प्रतिशत ने अपने शपथ-पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. जबकि 17 ने खुद को अरबपति घोषित किया है. यह रिपोर्ट 512 महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा दाखिल हलफनामों के आधार पर तैयार की गई है. रिपोर्ट में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं/केंद्र शासित प्रदेशों की महिला जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 28% महिला सांसदों/विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 15% पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप हैं. 17 महिला नेता अरबपति हैं. इन सभी की कुल घोषित संपत्ति 10 हजार 417 करोड़ रुपये है.

यह रिपोर्ट इस साल अप्रैल में आई है. इसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट विशेष रूप से 18वीं लोकसभा और मौजूदा राज्य विधानसभाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने यह रिपोर्ट मतदाताओं को जानकारी देने और चुनावी पारदर्शिता को बढ़ावा देने के मकसद से तैयार की है.

रिपोर्ट की खास बातें

लोकसभा की 75 महिला सांसदों में से 24, राज्यसभा की 37 में से 10 और 400 महिला विधायकों में से 109 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इसमें गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो लोकसभा में 14 सांसद, राज्यसभा में 7 सांसद और 400 विधायकों में से 57 ने हत्या या हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप घोषित किए हैं.

राज्यों की स्थिति

तेलंगाना और गोवा में महिला जनप्रतिनिधियों पर आपराधिक मामलों का अनुपात सबसे अधिक 67% है. आंध्र प्रदेश में 58%, पंजाब और केरल में 50% और बिहार में ये आंकड़ा 43% है. तेलंगाना की 42% और टीडीपी की 45% महिला जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप हैं.

राजनीतिक दलों के आधार पर स्थिति

भाजपा की 217 महिला सांसदों/विधायकों में से 23% पर आपराधिक और 11% पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. कांग्रेस की 83 में से 34% पर आपराधिक और 20% पर गंभीर आरोप हैं. आम आदमी पार्टी की 13 में से 69% पर आपराधिक और 31% पर गंभीर आरोप हैं. टीडीपी की 20 में से 65% महिला प्रतिनिधियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

महिला जनप्रतिनिधियों की आर्थिक स्थिति

आंध्र प्रदेश की महिला जनप्रतिनिधियों की औसत संपत्ति 74.22 करोड़ रुपये है, जो कि सबसे अधिक है. असम, मिजोरम और मणिपुर की महिला जनप्रतिनिधियों की औसत संपत्ति सबसे कम (2.182.84 करोड़ रुपये) है.


abc